मुजफ्फरनगर में रविवार की देर रात पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई। नगर कोतवाली क्षेत्र के बड़कली फाटक पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो लुटेरों को पैर में गोली मारकर पकड़ा। पकड़े गए आरोपी मुजफ्फरनगर के आखलौर निवासी विशाल और विशेष हैं। पुलिस ने इनके पास से लूट के 2 लाख रुपए नगद बरामद किए। साथ ही दो तमंचे, कारतूस और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई। पूछताछ में दोनों ने 6 दिन पहले बहेड़ी इलाके में बैंक गेट के बाहर एक व्यक्ति से लूट की वारदात को कबूल किया। घटना की सूचना पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल दोनों घायल लुटेरों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस उनके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।
from उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर मुजफ्फरनगर में रविवार की देर रात पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई। नगर कोतवाली क्षेत्र के बड़कली फाटक पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो लुटेरों को पैर में गोली मारकर पकड़ा। पकड़े गए आरोपी मुजफ्फरनगर के आखलौर निवासी विशाल और विशेष हैं। पुलिस ने इनके पास से लूट के 2 लाख रुपए नगद बरामद किए। साथ ही दो तमंचे, कारतूस और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई। पूछताछ में दोनों ने 6 दिन पहले बहेड़ी इलाके में बैंक गेट के बाहर एक व्यक्ति से लूट की वारदात को कबूल किया। घटना की सूचना पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल दोनों घायल लुटेरों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस उनके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।
बैंक के बाहर लूट करने वाले बदमाशों से मुठभेड़:दो लुटेरे पैर में गोली लगने से घायल, लूट के 2 लाख रुपए बरामद
अप्रैल 28, 2025
0
Thanks You for visit www.hodalnews.com