Hodal News, होडल न्यूज़ Latest News in Hodal (Local Videos) | Hodal की ताज़ा ख़बरें
⏳ ताज़ा खबरें लोड हो रही हैं...

ग्राम सुरक्षा समितियों को फिर से किया जाएगा सक्रिय:मोहनलालगंज में एसीपी ने ग्राम चौपाल में दी साइबर क्राइम से बचाव की जानकारी

मोहनलालगंज में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए ग्राम सुरक्षा समितियों को फिर से सक्रिय किया जाएगा। कोतवाली के नए प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह ने इसकी पहल की है। एसीपी रजनीश वर्मा की अध्यक्षता में इन्द्रजीतखेड़ा में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। एसीपी ने बताया कि हर गांव में पांच सदस्यीय सुरक्षा समिति बनाई जाएगी। इन समितियों का मकसद अपराधों पर अंकुश लगाना और पुलिस का नेटवर्क मजबूत करना है। थाना स्तर पर होगी मासिक बैठक समितियों की मासिक बैठकें थाना स्तर पर होंगी। इनके सुझावों को एक रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा। एसीपी ने चौपाल में महिला हेल्पलाइन 1090 और डायल-112 की जानकारी दी। उन्होंने साइबर सुरक्षा पर विशेष जोर दिया। लोगों को किया गया जागरूक ग्रामीणों को अनजान नंबर से वीडियो कॉल न उठाने और केवाईसी अपडेट के नाम पर लिंक या ओटीपी शेयर न करने की सलाह दी गई। यातायात नियमों की जानकारी देकर दुर्घटनाओं से बचने के उपाय बताए गए। निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह ने नशे से होने वाले नुकसान के बारे में युवाओं को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि नशा न केवल सेहत के लिए हानिकारक है, बल्कि यह अपराध का भी प्रमुख कारण है। सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील की गई। कार्यक्रम में चौकी प्रभारी संजय वर्मा सहित कई ग्रामीण और महिलाएं मौजूद रहीं।

from उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर मोहनलालगंज में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए ग्राम सुरक्षा समितियों को फिर से सक्रिय किया जाएगा। कोतवाली के नए प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह ने इसकी पहल की है। एसीपी रजनीश वर्मा की अध्यक्षता में इन्द्रजीतखेड़ा में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। एसीपी ने बताया कि हर गांव में पांच सदस्यीय सुरक्षा समिति बनाई जाएगी। इन समितियों का मकसद अपराधों पर अंकुश लगाना और पुलिस का नेटवर्क मजबूत करना है। थाना स्तर पर होगी मासिक बैठक समितियों की मासिक बैठकें थाना स्तर पर होंगी। इनके सुझावों को एक रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा। एसीपी ने चौपाल में महिला हेल्पलाइन 1090 और डायल-112 की जानकारी दी। उन्होंने साइबर सुरक्षा पर विशेष जोर दिया। लोगों को किया गया जागरूक ग्रामीणों को अनजान नंबर से वीडियो कॉल न उठाने और केवाईसी अपडेट के नाम पर लिंक या ओटीपी शेयर न करने की सलाह दी गई। यातायात नियमों की जानकारी देकर दुर्घटनाओं से बचने के उपाय बताए गए। निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह ने नशे से होने वाले नुकसान के बारे में युवाओं को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि नशा न केवल सेहत के लिए हानिकारक है, बल्कि यह अपराध का भी प्रमुख कारण है। सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील की गई। कार्यक्रम में चौकी प्रभारी संजय वर्मा सहित कई ग्रामीण और महिलाएं मौजूद रहीं।