सीतापुर के बिसवां कोतवाली क्षेत्र में रविवार देर शाम तीन राउंड फायरिंग से हड़कंप मच गया। क्षेत्र के निवासी कृष्णा वाल्मीकि पुत्र स्वर्गीय गोपाल वाल्मीकि ने तीन दबंग युवकों पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने का आरोप लगाया है। हालांकि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है, लेकिन इस गोलीकांड से इलाके में दहशत फैल गई है। पीड़ित कृष्णा वाल्मीकि ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रविवार रात करीब आठ बजे वह अपने घर के बाहर टहल रहे थे। इसी दौरान मोहल्ले के ही तीन युवक पारुल यादव, राहुल कश्यप और शिवम वहां पहुंचे। आरोप है कि घर के सामने बाइक खड़ी करने को लेकर कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते विवाद में बदल गई। कृष्णा का आरोप है कि विवाद के दौरान तीनों युवक हमलावर हो गए और उन्होंने असलहे निकालकर तीन राउंड फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी और कृष्णा बाल-बाल बच गए। फायरिंग के बाद आरोपियों ने उन्हें जातिसूचक शब्द कहे और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। सफाई कर्मचारी तहसील संघ के अध्यक्ष ब्रजपाल वाल्मीकि मौके पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि अगर उनके साथी कृष्णा को न्याय नहीं मिला तो कल से सफाई कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। पीड़ित का कहना है कि तीनों आरोपी पहले से आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और क्षेत्र में दबंगई करते हैं। घटना के बाद कृष्णा ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
from उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर सीतापुर के बिसवां कोतवाली क्षेत्र में रविवार देर शाम तीन राउंड फायरिंग से हड़कंप मच गया। क्षेत्र के निवासी कृष्णा वाल्मीकि पुत्र स्वर्गीय गोपाल वाल्मीकि ने तीन दबंग युवकों पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने का आरोप लगाया है। हालांकि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है, लेकिन इस गोलीकांड से इलाके में दहशत फैल गई है। पीड़ित कृष्णा वाल्मीकि ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रविवार रात करीब आठ बजे वह अपने घर के बाहर टहल रहे थे। इसी दौरान मोहल्ले के ही तीन युवक पारुल यादव, राहुल कश्यप और शिवम वहां पहुंचे। आरोप है कि घर के सामने बाइक खड़ी करने को लेकर कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते विवाद में बदल गई। कृष्णा का आरोप है कि विवाद के दौरान तीनों युवक हमलावर हो गए और उन्होंने असलहे निकालकर तीन राउंड फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी और कृष्णा बाल-बाल बच गए। फायरिंग के बाद आरोपियों ने उन्हें जातिसूचक शब्द कहे और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। सफाई कर्मचारी तहसील संघ के अध्यक्ष ब्रजपाल वाल्मीकि मौके पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि अगर उनके साथी कृष्णा को न्याय नहीं मिला तो कल से सफाई कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। पीड़ित का कहना है कि तीनों आरोपी पहले से आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और क्षेत्र में दबंगई करते हैं। घटना के बाद कृष्णा ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
सीतापुर में बाइक पार्किंग विवाद में तीन राउंड फायरिंग:तीन युवकों ने की अंधाधुंध गोलीबारी, कोई हताहत नहीं; तीनों आरोपी फरार
मई 19, 2025
0
Thanks You for visit www.hodalnews.com