Hodal News, होडल न्यूज़ Latest News in Hodal (Local Videos) | Hodal की ताज़ा ख़बरें
⏳ ताज़ा खबरें लोड हो रही हैं...

कुशीनगर में एक ही दिन दो मौतें:चाचा की संदिग्ध मौत के बाद भतीजे ने पेड़ पर फांसी लगाई

कुशीनगर के जटहा बाजार थाना क्षेत्र के खेसिया गांव में एक परिवार में दो मौतों से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मंगलवार सुबह खाकड़ टोला निवासी सोनू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शाम को परिजन सोनू का अंतिम संस्कार करने पिजवा स्थित झरही नदी तट पर गए। वहीं पास की झाड़ियों में सोनू के भतीजे हिरामन का शव पेड़ से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी। मृतक हिरामन के परिजनों ने मामले में किसी भी तरह की कार्रवाई से इनकार कर दिया है। हिरामन के शव का अंतिम संस्कार बुधवार को किया जाएगा। चाचा-भतीजे के अलग-अलग घर थे। जटहा बाजार पुलिस ने बताया कि दोनों मौतों के कारणों की जांच की जा रही है।

from उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर कुशीनगर के जटहा बाजार थाना क्षेत्र के खेसिया गांव में एक परिवार में दो मौतों से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मंगलवार सुबह खाकड़ टोला निवासी सोनू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शाम को परिजन सोनू का अंतिम संस्कार करने पिजवा स्थित झरही नदी तट पर गए। वहीं पास की झाड़ियों में सोनू के भतीजे हिरामन का शव पेड़ से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी। मृतक हिरामन के परिजनों ने मामले में किसी भी तरह की कार्रवाई से इनकार कर दिया है। हिरामन के शव का अंतिम संस्कार बुधवार को किया जाएगा। चाचा-भतीजे के अलग-अलग घर थे। जटहा बाजार पुलिस ने बताया कि दोनों मौतों के कारणों की जांच की जा रही है।