Type Here to Get Search Results !

हरियाणा

यूट्यूबर ज्योति को पाकिस्तान में मिलता VIP ट्रीटमेंट:कहीं भी जाने की छूट, पुलिस सिक्योरिटी, हाईप्रोफाइल पार्टियों में जाती; जासूसी के आरोप में पकड़ी गई

हरियाणा के हिसार से पाकिस्तानी जासूसी के शक में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान में बेरोकटोक घूमती थी। आम तौर पर किसी भारतीय के पाकिस्तान जाने पर पुलिस के स्तर पर उसकी निगरानी की जाती थी। वह उन्हीं जगहों पर जा सकता है, जिसका जिक्र वीजा में होता है। इसके उलट ज्योति को पाक एंबेसी के अधिकारी दानिश और पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों की वजह से VIP ट्रीटमेंट मिलता था। उसका जहां जाने का मन होता था, वहां चली जाती थी। इसके लिए बाकायदा उसे पाकिस्तानी पुलिस की सिक्योरिटी भी मिलती थी। वह पाकिस्तान में हाईप्रोफाइल पार्टियों में शामिल होती थी। जहां उसकी मुलाकात खुफिया एजेंसियों के अलावा दूसरे बड़े अधिकारियों से होती थी। हिसार पुलिस की पूछताछ में उसने यह बातें कबूल की हैं। 2 बार पाकिस्तान के अलावा वह कश्मीर भी जा चुकी है। इसके अलावा खुफिया एजेंसी के अधिकारी के साथ इंडोनेशिया के बाली भी घूमकर आई। वह नेपाल भी गई। हालांकि बहाना यूट्यूब के लिए वीडियो बनाने का होता था लेकिन असल मकसद भारत की खुफिया जानकारी इकट्‌ठा कर पाकिस्तान को देना होता था। इफ्तार पार्टी में पाकिस्तानी एंबेसी पहुंची थी ज्योति ज्योति इसी साल 23 मार्च को पाकिस्तानी एंबेसी गई थी। जहां उसने इफ्तार पार्टी में हिस्सा लिया। इसका वीडियो भी उसने अपने चैनल पर डाला था। जब वह एंबेसी में पहुंची तो दानिश ने बहुत फ्रेंडली तरीके से उसका वेलकम किया और दोनों आपस में इस तरह से बात करते दिखे कि एक-दूसरे को बहुत करीब से जानते हों। दानिश ने उसे अपनी पत्नी से भी मिलवाया। इसके अलावा वहां मौजूद अधिकारियों से भी उसकी बात कराई। इस इफ्तार में ज्योति कुछ चीनी अधिकारियों से भी मिली। वह पूरे वीडियो में पाकिस्तानी एंबेसी में किए इंतजामों की जमकर तारीफ करती रहीं। उसने दानिश की पत्नी अपने घर यानी हरियाणा के हिसार में भी आने के लिए इनवाइट किया। फ्लाइट में फर्स्ट क्लास में जाती थी, महंगे होटल में रुकती ज्योति अब तक पाकिस्तान, चीन, नेपाल, थाइलैंड, भूटान, इंडोनेशिया समेत कई देशों में जा चुकी थी। वह हमेशा फ्लाइट में फर्स्ट क्लास में ट्रैवल करती थी। जिस देश में वह पहुंचती, वहां के महंगे होटल में रुकती। महंगे रेस्टोरेंट्स में खाना खाती और महंगी ज्वेलरी शॉप्स में विजिट करती। ज्योति ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर दुबई की एमिरेट्स की फर्स्ट क्लास की श्रेणी की यात्रा का फोटो भी शेयर किया हुआ है। इसके अलावा वह चीन में भी यात्रा के दौरान वीवीआईपी की तरह रही। इसके उलट भारत लौटने पर वह साधारण लड़की की तरह रहती थी। पाकिस्तान के तुरंत बाद चीन गई तो रडार पर आई हिसार पुलिस के सूत्रों के मुताबिक ज्योति सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर तब आई जब उसने 2024 में पाकिस्तान के तुरंत बाद चीन का दौरा किया। ज्योति ने अप्रैल 2024 में करीब 12 दिन का पाकिस्तान का टूर किया था। इसके बाद वह तुरंत जून में चीन चली गई। चीन में वह ज्वेलरी शॉप से लेकर कई जगह लग्जरी गाड़ियों में घूमी। इससे भारत की सुरक्षा एजेंसियों के उसके मकसद और खर्च को लेकर शक हुआ। जिसके बाद उसकी निगरानी शुरू कर दी गई। कौन है ज्योति मल्होत्रा, 4 पॉइंट में जानिए ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तानियों के संपर्क में कैसे आई 3 दिन पूछताछ के बाद गिरफ्तार की गई ज्योति मल्होत्रा की एक्टिविटी को पुलिस और भारत की खुफिया एजेंसियां काफी समय से ट्रैक कर रहीं थी। जब पुख्ता सबूत मिले तो गुरुवार (15 मई), सुबह 10 बजे पुलिस उसके घर आई। घर की तलाशी ली। ज्योति के अलावा पिता और चाचा समेत सबके मोबाइल जब्त किए। ज्योति का लैपटॉप भी कब्जे में ले लिया। इसके बाद पुलिस ज्योति को थाने ले गई। मगर, गुरुवार रात को 9 बजे पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया। पिता हरीश मल्होत्रा ने बताया कि ज्योति ने घर लौटकर कहा कि पापा मुझे फंसाया जा रहा है। मैंने कोई गलत काम नहीं किया। शुक्रवार सुबह फिर उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया। फिर शुक्रवार रात को ही पुलिस उसे वापस घर लेकर आई। उससे जुड़ा सारा सामान जब्त कर पुलिस ज्योति को लेकर थाने लौट गई। तब पता चला कि ज्योति को गिरफ्तार कर लिया गया है। ज्योति मल्होत्रा की फॉरेन टूर की तस्वीरें... **************** ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें :- फेमस यूट्यूबर ज्योति गिरफ्तार, PAK के लिए जासूसी के आरोप:पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों से थे गहरे संबंध पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है। हिसार पुलिस ने शनिवार को ज्योति को कोर्ट में पेश कर 5 दिन की रिमांड पर ले लिया। पढ़ें पूरी खबर

from हरियाणा | दैनिक भास्कर हरियाणा के हिसार से पाकिस्तानी जासूसी के शक में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान में बेरोकटोक घूमती थी। आम तौर पर किसी भारतीय के पाकिस्तान जाने पर पुलिस के स्तर पर उसकी निगरानी की जाती थी। वह उन्हीं जगहों पर जा सकता है, जिसका जिक्र वीजा में होता है। इसके उलट ज्योति को पाक एंबेसी के अधिकारी दानिश और पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों की वजह से VIP ट्रीटमेंट मिलता था। उसका जहां जाने का मन होता था, वहां चली जाती थी। इसके लिए बाकायदा उसे पाकिस्तानी पुलिस की सिक्योरिटी भी मिलती थी। वह पाकिस्तान में हाईप्रोफाइल पार्टियों में शामिल होती थी। जहां उसकी मुलाकात खुफिया एजेंसियों के अलावा दूसरे बड़े अधिकारियों से होती थी। हिसार पुलिस की पूछताछ में उसने यह बातें कबूल की हैं। 2 बार पाकिस्तान के अलावा वह कश्मीर भी जा चुकी है। इसके अलावा खुफिया एजेंसी के अधिकारी के साथ इंडोनेशिया के बाली भी घूमकर आई। वह नेपाल भी गई। हालांकि बहाना यूट्यूब के लिए वीडियो बनाने का होता था लेकिन असल मकसद भारत की खुफिया जानकारी इकट्‌ठा कर पाकिस्तान को देना होता था। इफ्तार पार्टी में पाकिस्तानी एंबेसी पहुंची थी ज्योति ज्योति इसी साल 23 मार्च को पाकिस्तानी एंबेसी गई थी। जहां उसने इफ्तार पार्टी में हिस्सा लिया। इसका वीडियो भी उसने अपने चैनल पर डाला था। जब वह एंबेसी में पहुंची तो दानिश ने बहुत फ्रेंडली तरीके से उसका वेलकम किया और दोनों आपस में इस तरह से बात करते दिखे कि एक-दूसरे को बहुत करीब से जानते हों। दानिश ने उसे अपनी पत्नी से भी मिलवाया। इसके अलावा वहां मौजूद अधिकारियों से भी उसकी बात कराई। इस इफ्तार में ज्योति कुछ चीनी अधिकारियों से भी मिली। वह पूरे वीडियो में पाकिस्तानी एंबेसी में किए इंतजामों की जमकर तारीफ करती रहीं। उसने दानिश की पत्नी अपने घर यानी हरियाणा के हिसार में भी आने के लिए इनवाइट किया। फ्लाइट में फर्स्ट क्लास में जाती थी, महंगे होटल में रुकती ज्योति अब तक पाकिस्तान, चीन, नेपाल, थाइलैंड, भूटान, इंडोनेशिया समेत कई देशों में जा चुकी थी। वह हमेशा फ्लाइट में फर्स्ट क्लास में ट्रैवल करती थी। जिस देश में वह पहुंचती, वहां के महंगे होटल में रुकती। महंगे रेस्टोरेंट्स में खाना खाती और महंगी ज्वेलरी शॉप्स में विजिट करती। ज्योति ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर दुबई की एमिरेट्स की फर्स्ट क्लास की श्रेणी की यात्रा का फोटो भी शेयर किया हुआ है। इसके अलावा वह चीन में भी यात्रा के दौरान वीवीआईपी की तरह रही। इसके उलट भारत लौटने पर वह साधारण लड़की की तरह रहती थी। पाकिस्तान के तुरंत बाद चीन गई तो रडार पर आई हिसार पुलिस के सूत्रों के मुताबिक ज्योति सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर तब आई जब उसने 2024 में पाकिस्तान के तुरंत बाद चीन का दौरा किया। ज्योति ने अप्रैल 2024 में करीब 12 दिन का पाकिस्तान का टूर किया था। इसके बाद वह तुरंत जून में चीन चली गई। चीन में वह ज्वेलरी शॉप से लेकर कई जगह लग्जरी गाड़ियों में घूमी। इससे भारत की सुरक्षा एजेंसियों के उसके मकसद और खर्च को लेकर शक हुआ। जिसके बाद उसकी निगरानी शुरू कर दी गई। कौन है ज्योति मल्होत्रा, 4 पॉइंट में जानिए ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तानियों के संपर्क में कैसे आई 3 दिन पूछताछ के बाद गिरफ्तार की गई ज्योति मल्होत्रा की एक्टिविटी को पुलिस और भारत की खुफिया एजेंसियां काफी समय से ट्रैक कर रहीं थी। जब पुख्ता सबूत मिले तो गुरुवार (15 मई), सुबह 10 बजे पुलिस उसके घर आई। घर की तलाशी ली। ज्योति के अलावा पिता और चाचा समेत सबके मोबाइल जब्त किए। ज्योति का लैपटॉप भी कब्जे में ले लिया। इसके बाद पुलिस ज्योति को थाने ले गई। मगर, गुरुवार रात को 9 बजे पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया। पिता हरीश मल्होत्रा ने बताया कि ज्योति ने घर लौटकर कहा कि पापा मुझे फंसाया जा रहा है। मैंने कोई गलत काम नहीं किया। शुक्रवार सुबह फिर उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया। फिर शुक्रवार रात को ही पुलिस उसे वापस घर लेकर आई। उससे जुड़ा सारा सामान जब्त कर पुलिस ज्योति को लेकर थाने लौट गई। तब पता चला कि ज्योति को गिरफ्तार कर लिया गया है। ज्योति मल्होत्रा की फॉरेन टूर की तस्वीरें... **************** ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें :- फेमस यूट्यूबर ज्योति गिरफ्तार, PAK के लिए जासूसी के आरोप:पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों से थे गहरे संबंध पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है। हिसार पुलिस ने शनिवार को ज्योति को कोर्ट में पेश कर 5 दिन की रिमांड पर ले लिया। पढ़ें पूरी खबर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Bottom Post Ad

Hollywood Movies