Hodal News, होडल न्यूज़ Latest News in Hodal (Local Videos) | Hodal की ताज़ा ख़बरें
⏳ ताज़ा खबरें लोड हो रही हैं...

बहराइच में बिजली विभाग के कर्मचारी की मौत:शटडाउन के बाद भी लाइन में करंट आया, संविदा कर्मचारी की गई जान

बहराइच के नवाबगंज थाना क्षेत्र में शनिवार रात करीब 8:30 बजे को बिजली विभाग के एक युवा संविदा कर्मचारी की जान चली गई। जमुनहा गांव में बिजली की मरम्मत के दौरान शटडाउन के बावजूद लाइन में करंट आ जाने से 22 वर्षीय राजकुमार आर्य की मौत हो गई। राजकुमार 11000 वोल्ट की लाइन पर फ्यूज की मरम्मत कर रहे थे। इसी दौरान अचानक लाइन में करंट आ गया। करंट लगने से वह खंभे से नीचे गिर पड़े। उन्हें तुरंत नानपारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां डॉक्टर आरपी गौड़ ने 9:10 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक मगन गांव का रहने वाला था। उसकी पत्नी गर्भवती है और एक बच्चा भी है। रामनगर सेमरा के प्रधान के भाई राजनारायण सिंह ने घटना की जानकारी दी। राजा बाजार थाने के इंचार्ज राम गोविंद वर्मा के अनुसार, परिजन शव का पंचायतनामा नवाबगंज थाने में कराना चाहते हैं।

from उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर बहराइच के नवाबगंज थाना क्षेत्र में शनिवार रात करीब 8:30 बजे को बिजली विभाग के एक युवा संविदा कर्मचारी की जान चली गई। जमुनहा गांव में बिजली की मरम्मत के दौरान शटडाउन के बावजूद लाइन में करंट आ जाने से 22 वर्षीय राजकुमार आर्य की मौत हो गई। राजकुमार 11000 वोल्ट की लाइन पर फ्यूज की मरम्मत कर रहे थे। इसी दौरान अचानक लाइन में करंट आ गया। करंट लगने से वह खंभे से नीचे गिर पड़े। उन्हें तुरंत नानपारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां डॉक्टर आरपी गौड़ ने 9:10 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक मगन गांव का रहने वाला था। उसकी पत्नी गर्भवती है और एक बच्चा भी है। रामनगर सेमरा के प्रधान के भाई राजनारायण सिंह ने घटना की जानकारी दी। राजा बाजार थाने के इंचार्ज राम गोविंद वर्मा के अनुसार, परिजन शव का पंचायतनामा नवाबगंज थाने में कराना चाहते हैं।