Hodal News, होडल न्यूज़ Latest News in Hodal (Local Videos) | Hodal की ताज़ा ख़बरें
⏳ ताज़ा खबरें लोड हो रही हैं...

उजीना ड्रेन के झाल पर पानी ना रोकने से खिरबी गांव के किसान परेशान, मूंग की फसल और सब्ज़ी की बुवाई संकट में


होडल (पलवल), गांव खिरबी से रिपोर्ट:

गांव खिरबी के पास बहने वाली उजीना ड्रेन के झाल (फाटक) पर इस बार पानी नहीं रोका गया है, जिससे स्थानीय किसानों के सामने गंभीर सिंचाई संकट खड़ा हो गया है।  
हर साल की तरह इस बार भी किसान उम्मीद कर रहे थे कि फाटक बंद कर पानी रोका जाएगा ताकि खेतों में समय पर सिंचाई हो सके। लेकिन इस बार जल प्रबंधन में लापरवाही से पानी सीधे आगे निकल गया, जिससे मूंग की फसल पर सूखे का खतरा मंडराने लगा है।
ग्रामीणों का कहना है कि मौजूदा समय जून का महीना है, जो कि मूंग जैसी खरीफ फसलों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। इस फसल को शुरुआती समय में भरपूर पानी की आवश्यकता होती है, लेकिन इस बार सिंचाई का कोई विकल्प नहीं बचा।

इतना ही नहीं, किसान अब अगली फसल की तैयारी के लिए सब्ज़ियों की बुवाई करना चाहते हैं, जिसमें टमाटर, लौकी, करेला, तोरी जैसी फसलें शामिल हैं। लेकिन ज़मीन में नमी ना होने के कारण ये बुवाई भी टलती जा रही है।

किसानों ने प्रशासन से जल्द से जल्द उजीना ड्रेन के झाल को बंद करने की मांग की है ताकि खेतों में पानी पहुंच सके और मूंग की फसल को बचाया जा सके। उनका कहना है कि अगर अब भी कार्रवाई नहीं हुई, तो उन्हें न केवल इस फसल का भारी नुकसान उठाना पड़ेगा बल्कि अगली बुवाई भी प्रभावित होगी।