Hodal News, होडल न्यूज़ Latest News in Hodal (Local Videos) | Hodal की ताज़ा ख़बरें
⏳ ताज़ा खबरें लोड हो रही हैं...

लापता: बंसवा गाँव का युवक 8 दिन से लापता, परिवार परेशान

होडल (न्यूज़ डेस्क):
बंसवा गाँव निवासी देवेंद्र (ऊँचाई 5.5 फीट) पिछले 8 दिनों से लापता है। परिवार और ग्रामीण उसकी तलाश में जगह-जगह भटक रहे हैं लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।

परिजनों ने बताया कि देवेंद्र अचानक घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला।

देवेंद्र का मोबाइल नंबर 9671303097 है, लेकिन लापता होने के बाद से उसका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है।
👉 परिवार ने अपील की है कि अगर किसी को भी देवेंद्र के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत इस नंबर पर संपर्क करें: 9671303097।

गाँव के लोगों और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं से निवेदन है कि इस सूचना को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, ताकि देवेंद्र जल्द से जल्द सुरक्षित अपने परिवार के पास लौट सके।