जिला स्तरीय पर्यावरण प्रदर्शनी का आयोजन, विजेताओं को सम्मानित किया गया
पलवल, 29 अगस्त 2025
राजकीय उच्च विद्यालय, पलवल कैंप में जिला स्तरीय पर्यावरण प्रदर्शनी का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक कुमार बघेल रहे।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी श्री दयानंद,
मुख्य अध्यापक गवर्नमेंट हाई स्कूल कैंप श्री नवल किशोर,
जिला विज्ञान विशेषज्ञ राजेश कुमार,
जिला गणित विशेषज्ञ सुखराम
पीजीटी बायोलॉजी हिमांशु शर्मा
और कंप्यूटर लैब असिस्टेंट मुकेश तेवतिया की विशेष उपस्थिति रही।
### विजेता प्रतिभागी:
- प्रथम स्थान – खुशबू खान, GMSSS बुर्का
- द्वितीय स्थान – देवकरण, GSSS घरोंट
- तृतीय स्थान – प्रीति, AMSSS रामगढ़
- कंसोलेशन पुरस्कार – मनीष, GSSS असावटा
सभी विजेताओं को इनाम एवं प्रमाणपत्र देकर जिला उपशिक्षा अधिकारी डॉ. मामराज रावत द्वारा सम्मानित किया गया।
निर्णायक मंडल:
- डॉ. कांता (बॉटनी HOD, एस.डी. कॉलेज, पलवल)
- डॉ. सुनीता रानी (केमिस्ट्री HOD, एस.डी. कॉलेज)
- डॉ. शिखा मौर्य (फिजिक्स HOD, सरस्वती कॉलेज)
इन निर्णायकों ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों का गहन परीक्षण कर विजेताओं की घोषणा की।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक कुमार बघेल ने विजेताओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में और भी बेहतर प्रदर्शन करें।
समारोह का संचालन सफलतापूर्वक किया गया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
✍ मुकेश तेवतिया, जिला मीडिया संवाद प्रमुख, पलवल
वार्तालाप में शामिल हों