राजकीय उच्च विद्यालय में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया
होडल, 5 सितंबर 2025। राजकीय उच्च विद्यालय में आज शिक्षक दिवस बड़े उत्साह और गरिमामय माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य श्री नवल किशोर ने की, जबकि मंच संचालन मुकेश तेवतिया ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती व भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। उपस्थित अतिथियों व शिक्षकों ने उनके जीवन और योगदान को याद किया।
डॉ. राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरुतनी गांव में हुआ था। दर्शनशास्त्र में एम.ए. करने के बाद उन्होंने महज 21 वर्ष की आयु में मद्रास प्रेसीडेंसी कॉलेज में बतौर जूनियर लेक्चरर अपने शिक्षण कार्य की शुरुआत की। वे 1949 से 1952 तक सोवियत संघ में भारत के राजदूत, 1952 से 1962 तक उपराष्ट्रपति और 1962 से 1967 तक भारत के राष्ट्रपति रहे। शिक्षा के प्रति उनके समर्पण और दृष्टिकोण को सम्मान देने के लिए उनके जन्मदिन को पूरे भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
कार्यक्रम में शिक्षकों ने अपने विचार रखे और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक समाज और राष्ट्र निर्माण की रीढ़ हैं। एक कुशल अध्यापक केवल विषय ज्ञान ही नहीं देता, बल्कि जीवन मूल्यों और अनुशासन की शिक्षा भी देता है।
इस अवसर पर मोनिका शर्मा, विनोद कुमार, गुरमेल सिंह, ओमवती, मुकेश कुमारी, पूनम रानी (टीजीटी इंग्लिश), सीमा रानी, प्रीति रानी, ललिता, दीप्ति, राजबाला, सुदेश कुमारी रावत, राजेश कुमार, कविता, योगिता, अनुपमा, जेबीटी अध्यापक सहित अन्य शिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम के अंत में सभी शिक्षकों को प्रशंसा पत्र, पेन और जुट का बैग भेंटकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन में सुमित रहेजा, दिनेश कुमार, ताराचंद, टीना तलवार, निशा रानी और विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने सक्रिय सहयोग दिया।
वार्तालाप में शामिल हों