कामधेनु गोधाम में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन
भक्ति भाव में डूबे भक्तजन
तावडू.09 नवंबर।
सुनील कुमार जांगड़ा.
बिस्सर अकबरपुर,हरियाणा में कामधेनु गोदाम* द्वारा आयोजित *श्रीमद भागवत कथा* में श्रीधाम वृंदावन से पधारे भागवत कथा मर्मज्ञ गौभक्त *श्रद्धेय श्री संजीव कृष्ण ठाकुर जी* के पावन सानिध्य में श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिवस का भव्य कलश यात्रा के साथ मंगलमय श्रीगणेश हुआ।
कथा प्रथम दिवस में महात्म्य कथा करते हुए महाराजश्री ने बताया कि "प्रभु की कथा जब और जिसे भी मिलती है, किसी कारण से नहीं अपितु प्रभु करुणा के फलस्वरूप ही मिलती है। बड़े सौभाग्यशाली हैं आप सभी विभिन्न स्थानों से पधारे प्रभु कथा प्रेमी जन, जो यह प्रभु कथा की गंगा स्वयं चलकर आपके पास तक आई है। भागवत कथा की गंगा ऐसी गंगा है, जो इसमें जितनी गहराई में डूब जाता है वो उतना ही भवसागर से पार भी हो जाता है। भागवत कथा रुपी गंगा में डूब जाना ही संसार सागर से पार हो जाना भी है।
भागवत कथा प्रथम दिवस में विशिष्ट अतिथि के रूप में *डाॅ. सुरेंद्र जैन जी-संयुक्त महामंत्री, विश्व हिन्दू परिषद सहित *कामधेनु गोधाम एवं कामधेनु मंदिर* समिति के संस्थापक *डाॅ. एस. पी. गुप्ता IAS (से. नि.)* संस्थान की अध्यक्षा श्रीमती *शशि गुप्ता* सहित अनेक गणमान्य जनों की गौरवपूर्ण उपस्थिति रही।
प्रथम दिवस में प्रभु कथा प्रेमियों द्वारा महाराजश्री के श्रीमुख से बड़े ही आनंद एवं भाव पूर्वक प्रभु कथा का रसपान किया गया। भागवत भगवान की आरती के साथ प्रथम दिवस कथा का मंगलमय विश्राम हुआ।
वार्तालाप में शामिल हों