Hodal News, होडल न्यूज़ Latest News in Hodal (Local Videos) | Hodal की ताज़ा ख़बरें
⏳ ताज़ा खबरें लोड हो रही हैं...

गीता महोत्सव की शान बनी 'निपुण प्रदर्शनी', वेस्ट मटेरियल मॉडल्स ने मोहा सबका मन

जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में निपुण प्रदर्शनी की एसडीएम ने की सराहना।
 जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक कुमार बघेल के मार्गदर्शन और एफ एल एन कोऑर्डिनेटर श्री संदीप कुमार एवं एबीआरसी महेश गौड़ के नेतृत्व में निपुण प्रदर्शनी लगाई गई। इस स्टॉल ने अपने लो कॉस्ट एवं नवाचारी शिक्षण मॉडल्स से आगंतुकों को विशेष रूप से आकर्षित किया । स्टॉल पर प्रदर्शित सभी शिक्षण सामग्री वेस्ट मटेरियल से तैयार की गई थी । जिसे स्टार अध्यापकों राजेश कुमार , रमेश चन्द, कैलाश चंद ,मंजू देवी , मनीषा , मीना , मोनिका ने तैयार किया ।फ्लैश कार्ड गणितीय उपकरण, खेल आधारित सामग्री ने दिखाया कि सीमित संसाधनों में भी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा संभव है।
आगंतुकों ने कम मूल्य अधिक प्रभाव की अवधारणा की विशेष सराहना करते हुए कहा कि पलवल जिला बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान में संख्या ज्ञान में उल्लेखनीय सुधार कार्य कर रहा है। श्री संदीप कुमार ने बताया कि जिला पलवल के सभी प्राथमिक विद्यालयों में प्रिंट रिच व अनुभव आत्मक शिक्षण मॉडल के अनुरूप विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निपुण हरियाणा मिशन एक शैक्षिक आंदोलन है जो बच्चों को पढ़ने लिखने और गणना में दक्ष बनाने की दिशा में तेजी से कार्य कर रहा है। अधिकारियों ने कहा ऐसे नवाचार ने केवल बच्चों की सीखने की प्रक्रिया को आनंददायक बनाते हैं बल्कि शिक्षकों में भी रचनात्मक को बढ़ावा देते हैं। पलवल जिले का यह मॉडल अन्य जिलों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनता जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक कुमार बघेल ने निपुण प्रदर्शनी स्टॉल की प्रशंसा की। प्रदर्शनी पर जिला परियोजना समन्वयक मामराज रावत, खंड शिक्षा अधिकारी पलवल दयानंद रावत, खंड शिक्षा अधिकारी होडल जगत सिंह, एपीसी पीतांबर उपस्थित रहे।