तावडू शहर के मोहम्मदपुर रोड पर शहर में आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड शाखा उद्घाटन हुआ
तावडू शहर के मोहम्मदपुर रोड पर स्थित एचडीएफसी बैंक के समीप बुधवार को आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड शाखा उद्घाटन किया गया । उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व ब्लॉक समिति चेयरमैन नरेश यादव ने बतौर मुख्य अतिथि के रुप में रिबन काट कर किया । शाखा मैनेजर कृष्ण कुमार ने उद्घाटन समारोह में उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए बताया की आगे आने वाले समय में अन्य लोन की भी सुविधाये इस ब्रांच में उपलब्ध होंगी इस उद्घाटन समारोह के अवसर पर स्टाफ नीरज , विकास , जावेद , सुजीत , एरिया मैनेजर संत राम मीणा , गुलशन जैन जिला महासचिव अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल एकता परिषद नूहं , हुकम चंद , मुकेश , राज , टेकचंद टोकस , रोशन , होशियार , सोनू , व शहर के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
Thanks You for visit www.hodalnews.com