मृतक वासुदेव को न्याय दिलाने के लिए नेशनल हाईवे को किया जाम, तहसीलदार व एडिशनल एसपी ने खुलवाया जाम।
अक्टूबर 16, 2022
0
मृतक वासुदेव को न्याय दिलाने के लिए दर्जी समाज ने किया नेशनल हाईवे दलौदा पर किया चक्काजाम, तहसीलदार व एडिशनल एसपी ने खुलवाया जाम। मन्दसौर जिले के हतुनिया में बाइस तारीख को गुमशुदा हुए। वासुदेव ट्रेलर निवासी हतुनिया का अब तक आधा शव नहीं मिलने। तथा आरोपियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होने से नाराज़ । समाज जनों के आक्रोश व्यक्त करते हुए। आज दिनांक सोलह तारिक को। पहले हतुनिया में धरना दिया। बाद में नेशनल हाईवे पर । दलोदा। प्रगति चौराहे पर। 1 एक घंटे तक चक्का जाम किया। समाज जनों ने आरोपियों को। फांसी की मांग। तथा मकान को जमी दोज करने की। मांग के साथ ही। लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की। जाम के दौरान। बड़ी संख्या में दर्जी समाज के लोग । एकत्रित हुए। तथा । पुलिस प्रशासन के खिलाफ। नारेबाजी की । जिसके बाद मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी। गोतमसिंह ओर। मन्दसौर तहसीलदार के। समझाइश के बाद करीब । एक घण्टे में जाम खुलवाया । यथा घटनाक्रम। दिनांक बाइस तारीख को। हतुनिया निवासी वासुदेव टेलर के। गुमशुदा होने की रिपोर्ट। परिजनों ने। बाइस तारीख को। अफजलपुर तथा । दलोदा थाने पर दी। जिसके बाद पुलिस लगातार इस मामले में लापरवाही बरत। ती रही। इसी बीच परिजनों ने गुमशुदा वासुदेव टेलर की हत्या की । पुष्टि कर पुलिस को कुछ सबूत दिये । जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग आरोपियों को। राउंडअप कर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान। आरोपियों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार करते हुए। दलोदा मंडी से मृतक को। बाइक पर बिठाकर। दलोदा में एक सुनसान जगह। खंडर में ले जाकर चाकू से गोदकर उसकी हत्या करना। तथा हत्या के बाद गांव के पास कुएं में । मृतक की डेड बॉडी को फेंकना स्वीकार किया। पुलिस ने नाबालिग आरोपियों की निशानदेही पर। कुएं का पानी तुड़वा कर । शव को निकाला पुलिस की। तीन दिन की मशक्कत के बाद। कुएं के अंदर से आधा ही शव निकला। जिससे आक्रोशित समाज जनों ने। दलोदा थाने पर धरना दिया था। उक्त मामले को शांत करने के लिए घटना दिनांक को। एस आई यादव को लाइन अटैच कर दूसरे दिन सस्पेंड कर मामले को शांत कर दिया था। परंतु घटना के पच्चीस दिन बीतने के बाद भी। मृतक का आधा शव नहीं मिलने के कारण । आक्रोशित समाज जनों ने आज दिनांक। सोलह को पुनः धरना प्रदर्शन कर दलोदा में चक्का जाम किया। जाम के दौरान नेशनल हाईवे पर। दश किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रहा । जिसको खुलवाने में प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। एक सप्ताह में थाने का स्टाफ बदलने के साथ ही। आरोपियों को फांसी की मांग तथा। आरोपियों की संपत्ति को जमीन दुहज करने की शर्तों के बाद माने समाज जन। मध्य प्रदेश से जिला जनपद ब्यूरो चीफ मंगल देव राठौर की खास रिपोर्ट
Thanks You for visit www.hodalnews.com