मुहावज़े की मांग को लेकर ब्लॉक कांग्रेस ने एक दिवसीय धरना तहसीलदार को दिया ज्ञापन
अक्टूबर 20, 2022
0
मुहावज़े की मांग को लेकर ब्लॉक कांग्रेस ने एक दिवसीय धरना तहसीलदार को दिया ज्ञापन किसानों की सोयाबीन काटने का कामकाज चल रहा था कि अचानक मंदसौर ज़िले में विगत दिनों चार से पाँच दिनों लगातार बारिश हुई थी जिससे किसानों की फसलें खराब हो गई थी जब मध्यप्रदेश सरकार से किसान लगातार मुहावज़े की मांग कर रहे है वहीं कांग्रेस विपक्ष की भूमिका में होने से लगातार किसानों के पक्ष में मुहावज़े की मांग कर रहे है मुहावज़े के लिए पिछले दिनों तहसील मुख्यालय पर ब्लॉक कांग्रेस ने ज्ञापन दिया था दस दिन बीतने के बाद भी प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया तो आज ब्लॉक कांग्रेस धुँधड़का ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला भी जलाया है हालांकि अफजलपुर पुलिस आधे अधूरे मन से पुतले पर दो तीन लौटा पानी डाला है कांग्रेस नेता व मल्हारगढ़ विधानसभा कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी परशुराम सिसोदिया ने कहा कि दो हजार उन्नीस में हमारी किसान हितेषी कमलनाथ की सरकार ने बिना सर्वे मुहावजा दिया था तो मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार भी किसानों को बिना सर्वे मुहावजा दे। मध्य प्रदेश जिला जनपद ब्यूरो चीफ। मंगल देव राठौर की खास रिपोर्ट
Thanks You for visit www.hodalnews.com