होडल सीआईए पुलिस ने ₹5000 के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
अक्टूबर 18, 2022
0
सीआईए पुलिस ने गांव धतीर निवासी ईश्वर उर्फ भोला की पुरानी रंजिश के चलते हत्याकांड में शामिल फरार ₹5000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है होडल सीआईए इंचार्ज जंग शेर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव धतीर में ईश्वर उर्फ भोला के हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपियों में से फरार एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है उन्होंने बताया कि मुखबिर द्वारा हमें सूचना मिली कि ईश्वर उर्फ भोला हत्याकांड में शामिल कृष्ण पुत्र मनीराम गांव धतीर निवासी थाना गदपुरी असावट मोड पर खड़ा है और वह कहीं बाहर जाने की फिराक में है मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर सीआईए की टीम ने उक्त आरोपी को काबू किया आरोपी के ऊपर 5000 का इनाम भी रखा हुआ है और इस हत्याकांड में शामिल दो अन्य आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है ईश्वर उर्फ भोला की गोली मारकर वहां से फरार हो गए थे आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा होडल से जितेंद्र राठौर की रिपोर्ट
Thanks You for visit www.hodalnews.com