डीएसपी सज्जन सिंह
दोनों मामलों में आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त सरिया लोहा एवं डंडा बरामद
पलवल/होडल.24 मई।
(कमल कांत शर्मा )
पुलिस प्रवक्ता संजय कादियान द्वारा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी होडल सज्जन सिंह ने बताया कि दिनाक 18-03-2021 को टोनीराम पुत्र श्री धर्मचन्द निवासी वार्ड न0-19 होडल तहसील होडल जिला पलवल ने थाना होडल में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी कि दबंगों पवन,राजेश उर्फ पटरा, कोटवन मोहल्ला कोसीकला यूपी निवासी नीरज, धारम पट्टी होडल निवासी योगेश उर्फ़ योगी, कृष्ण, गौरव आदि ने अचानक उसे रोक कर गाली-गलोच दी तथा जाति सूचक शब्द जब उसने उसका विरोध किया तो उन्होंने अपने अन्य साथियों को बुला लिया और उसके साथ सरिया लाठी डंडा आदि से मारपीट की। उन्होंने देशी कट्टा निकाल हवाई फायर कर जान से मारने की धमकी दी, तथा उसके ₹3000 निकाल लिए।
डीएसपी होडल ने बताया कि मामले के संबंध में थाना होडल में एससी एसटी एक्ट एवं आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। मामले की विवेचना के दौरान नियमानुसार त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में शामिल चार आरोपी पवन पुत्र लखन निवासी अंधवा पट्टी होडल,राजेश उर्फ पटरा, कोटवन मोहल्ला कोसीकला यूपी निवासी नीरज, धारम पट्टी होडल निवासी योगेश उर्फ़ योगी को पहले ही गिरफ्तार करते हुए पेश अदालत कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है। मामले में लोकेंद्र सिंह आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल से प्रभावी दिशानिर्देश अनुरूप कार्य करते हुए दिनांक 23 मई 2023 को मामले में फरार चल रहे आरोपी 1 गौरव पुत्र प्रेम सिंह निवासी पुन्हाना मोड होडल एवं 2 कृष्ण उर्फ़ भूरा पुत्र अजीत सिंह निवासी वार्ड नंबर 20 होडल को गिरफ्तार किया गया। आरोपी गौरव से वारदात में प्रयुक्त डंडा बरामद किया गया है।
वहीं दूसरे मामले में गांव भवाना निवासी प्रेम सिंह की शिकायत पर थाना हसनपुर में एससी एसटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज अभियोग संख्या 214/2022 मे दूसरे आरोपी सचिन पुत्र सिंह राज निवासी भवाना थाना हसनपुर जिला पलवलको गिरफ्तार कर उससे वारदात में प्रयुक्त लोहा सरिया बरामद किया गया है। मामले में पहले ही आरोपी रोहित निवासी भवाना को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। दोनों मामलों में आज आरोपियों को पेश अदालत कर जेल भेजा गया। मामलों में फरार आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगें ।
Thanks You for visit www.hodalnews.com