छुट्टियों का करे सदुपयोग
जीन्द : 30 मई,
कमल कान्त शर्मा होड़ल न्यूज़
आज स्थानीय भारत विद्या मन्दिर मिडल स्कूल, जीन्द में गर्मी की छुट्टियों के पहले गतिविधि दिवस के उपलक्ष्य में मनाया गया।
आज स्थानीय भारत विद्या मन्दिर मिडल स्कूल, जीन्द में गर्मी की छुट्टियों के पहले गतिविधि दिवस के उपलक्ष्य में मनाया गया।
विद्यार्थियों का उत्साह इन छुट्टियों में बना रहे इस हेतु इनके चहुँमुखी विकास के लिए वर्कशाप का आयोजन किया गया। इसके टेªनर्स कुमारी तीशा, ईशीता व उज्ज्वल कुमार थे। इन्होंने विद्यार्थियों को कागज से अनेक वस्तुएँ जैसे - फूल, तितली, पौधा, नाव, पैंट-शर्ट, वायुयान आदि बनाना सिखाया।
बच्चों को थम्प पेंटिंग व चार्ट आदि बनाना सिखाया गया। जिन वस्तुओं को हम बेकार समझ कर रद्दी में डाल देते हैं, उनसे किस प्रकार उपयोगी माॅडल बनाए जा सकते हैं आदि सिखाया गया। विद्यार्थियों ने इस कार्यशाला में बहुत ही रूचि दर्शाई व प्रसन्नता अनुभव की। स्कूल के मुख्याध्यापक विनोद हसीजा ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमें छुट्टियों को सुस्ती में नहीं गुजारना बल्कि पढाई लिखाई के साथ-साथ अनेक रूचिकर सृजनात्मक कार्य करने हैं। प्रत्येक विद्यार्थी में कोई ना कोई हाॅबी होनी चाहिए इसका लाभ यह होता है कि पढाई के बाद बचे हुए समय का सही उपयोग होता है। इसमें हम एक्टिव रहते हैं तथा हमारी क्रिएटिविटी बढती है।
इससे हमें नया जानने व सीखने की प्रेरणा मिलती है। इससे हमारा आत्मविश्वास बढता है। बड़े होने पर हम किसी भी क्षेत्र में अपना करियर बनाते हैं उसमें यह उन्नति करने में सहायक सिद्ध होती है। कार्यक्रम के अन्त में वर्कशाप के ट्रेनर्स को स्कूल की आरे से स्मृति चिह्न प्रदान किया गया।
Thanks You for visit www.hodalnews.com