Type Here to Get Search Results !

हरियाणा

गोवंश को क्रूरता पूर्वक बांधकर, गौ तस्करी करने के उद्देश्य से ले जाने एवं पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से गोली चला

गोवंश को क्रूरता पूर्वक बांधकर, गौ तस्करी करने के उद्देश्य से ले जाने एवं पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से गोली चला
 जानलेवा हमला मामले में होडल थाना पुलिस ने तीसरे गौ तस्कर आरोपी पर कसा शिकंजा, लिया 2 दिन के पुलिस रिमांड पर
             
आरोपियों के कंटेनर से ठुस-2 कर भरे हुए 22 गौवंश जिनमे 3 गाय वा 3 सांड मृत अवस्था में मिले थे ।
            30, मई पलवल
      कमल कान्त शर्मा होडल न्यूज़
पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री लोकेंद्र सिंह आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक पलवल द्वारा जिला पुलिस को गौ तस्करी रोकने एवं गौ तस्करों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हुए हैं इसी कड़ी में कार्य करते हुए होडल थाना पुलिस ने वर्ष 2020 के गौ तस्करी एवं पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला मामले में एक गौ तस्कर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

होडल थाना प्रभारी उप निरीक्षक महेंद्र सिंह के अनुसार दिनांक 22 जून 2020 को थाना में तैनात हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह अपनी टीम एवं मय PCR-9 के बराये गस्त पडताल जुराईम नजदीक डबचीक होडल मौजूद था जहां उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई थी मथुरा की तरफ से एक बन्द बोडी कनटेनर 6 टायरा गाडी आ रहा है जिसमे गाये भरी हुई है जिसमे अजीज खान पुत्र फतेखान जाति मेव निवासी उटका, बिल्लू पुत्र जुम्मा निवासी टांई, आरिफ पुत्र शरीफ कुरेशी निवासी टांई, काली पुत्र लल्लू निवासी टांई, राहून निवासी अडबर गाडी में बैठे है जिसको बिल्लू चला रहा है और उस गाडी के आगे-2 एक सन्ट्रो कार रंग सलेटी पाईलेट कर रही है जिसको क्ईया उर्फ कय्युम पुत्र याकुब कुरैसी निवासी देवला कार को चला रहा है जो गायो को गौकसी के लिए नूहं की तरफ ले जायेगें। पूछना के आधार पर पुलिस टीम ने बिना किसी देरी के करमन बोर्डर होडल पर नाका बन्दी शुरू की गई तथा वहा पर पहले से लगे हुये उप निरीक्षक अतरु खान के नेतृत्व में नाका के मुलाजमान को भी इस सुचना बारे अवगत कराकर नाका बन्दी में शामिल किया गया। जो थोडी देर उपरान्त एक कार सन्ट्रो सलेटी रंग वा उसके 100-150 मीटर पिछे गाडी बन्द बोडी कैन्टेनर कोसी मथुरा की तरफ से आती दिखाई दी 
जिसके जिसका चालक गाडी को बडी तेज गती गफलत लापरवाही से चलाता हुआ ला रहे थे जिसको गाडी रोकने का  ईसारा किया लेकिन सन्ट्रो कार के अन्दर बैठे चालक ने गाडी को नही रोकी और उसमें ने जान से मारने की नियत से सीधा फायर किया। पुलिस पार्टी ने सेन्ट्रो कार व बन्द बोडी कनटेनर का पिछा किया तो जैसे ही PCR-9 केन्टेनर के बराबर आई तो उसमें बैठे लडको ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से सीधे 1 फायर किया जो पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे। पुलिस पार्टी ने हसनपुर फ्लाई ओवर के ऊपर प्राईवेट गाडीयो की सहायता से जाम लगवाया गया। जो जाम को देखकर सन्ट्रो कार वा गायों से भरा कन्टेनर को रोककर उनमें बैठे गऊ तस्कर भागने लगे। उनमें से दो तस्कर काबू किये गये जो एक सन्ट्रो कार में बेठा था वा एक गायों से भरे कन्टेनर में बैठा था। जो चैक करने पर सन्ट्रो कार का नम्बर HR-52-A-9595 वा कन्टेनर का नम्बर MH02-ER-4279 था जिसमें 22 गौवंश ठुस-2 कर भरे हुए थे जिनके मुंह वा पैर रस्सीयों से बंधे हुए मिले। जिनमें 3 गाय वा 3 सांड मरे हुए मिले। जिवित गौवंशो को मरोर्ली गऊशाला में भिजवाया गया।  काबु किये गये तस्करो की पहचान अजाज खान पुत्र फतेह खान निवासी उटका व दुसरे ने क्ईया उर्फ कय्युम पुत्र याकुब कुरैसी निवासी देवला बतालाया जिसकी तलाशी में एक देशी कट्टा मिला। आरोपियों के खिलाफ 279,336,307 IPC 5,13(2)17 HGS  GS ACT 2015 वा  25-54-59 A.ACT 11-59-60 पशु कुरुरता अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया। दोनों आरोपियों को पेश अदालत कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया।


प्रभारी थाना होडल ने बताया कि मामले में गत दिनांक 29 मई 2023 को जांच इकाई एएसआई महेंद्र सिंह ने फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है आरोपी की पहचान राहुन उर्फ राहुल पुत्र हमीदा निवासी अडवर थाना नूह के रूप में हुई है आरोपी को पेश अदालत कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया रिमांड अवधि में आरोपी से वारदात में प्रयुक्त देसी कट्टा बरामद करने के प्रयास किए जाएंगे जबकि मामले में फरार आरोपी जल्दी पुलिस की गिरफ्त में होंगे जिनके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Bottom Post Ad

Hollywood Movies