पलवल पुलिस की छापामारी ने होटल/स्पा सेंटरों पर होटल व मसाज की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़, दर्जन भर युवक एवं युवतियां किए काबू
2 होटलों, स्पा सेंटरों से 4 युवक एवं 8 युवतियां आपत्तिजनक एवं संदिग्ध हालत में मिले, अब फंसे कानून के पेच में
कानूनी एवं सामाजिक बुराई के इस रूप को फलने फूलने नहीं दिया जाएगा- पुलिस अधीक्षक पलवल।
पलवल,31मई
(कमल कान्त शर्मा होडल न्यूज़)
डीएसपी हेड क्वार्टर पलवल साकिर हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें आज बुधवार को ही गुप्त सूचना मिली कि नेशनल हाईवे स्थित माल/ होटल में चल रहे स्पा सेंटरों पर देह व्यापार का धंधा चल रहा है। जिसके बाद लोकेंद्र सिंह एसपी पलवल के निर्देशन में तीनों सैंटरो अमन स्टार होटल व ड्रीम मॉल पर अलग-अलग एडिशनल एसपी जसलीन कौर आईपीएस एवं उनके तथा डीएसपी ट्रैफिक पलवल संदीप मोर के नेतृत्व में, महिला एवं शहर थाना पलवल की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान वहां चल रहे आधा दर्जन से अधिक स्पा सेंटरों मे फर्जी ग्राहक के जरिए पुलिस ने दबिश दी। डीएसपी हेड क्वार्टर ने बताया कि वहां से जो युवक-युवती पकड़े गए है सभी आपत्तिजनक एवं संदिग्ध अवस्था में पकड़े गए है । इनमें पुलिस द्वारा भेजे गए फर्जी ग्राहक से पैसे लेने वाली रिसेप्शनिस्ट भी शामिल हैं। स्पा सेंटरों पर पुलिस के पहुंचते ही वहां भगदड़ मच गई। लेकिन पुलिस फोर्स अधिक होने के चलते पुलिस ने कमरों से निकलकर भागने वाले एक भी युवक-युवती को वहां से भागने नहीं दिया। डीएसपी हेड क्वार्टर ने बताया कि अमन स्टार होटल से पुलिस टीम द्वारा 5 युवतियों व 2 युवकों एवं ड्रीम मॉल से पुलिस टीम द्वारा 3 युवतियों व 2 युवकों को हिरासत में लिया है। इस प्रकार कुल दोनों सेंटरों से पुलिस टीम द्वारा 8 युवतियों व 4 युवकों को हिरासत में लिया है जिनके खिलाफ अनैतिक व्यापार अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत थाना शहर एवं कैंप पलवल में अभियोग अंकित कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इसके अलावा सपा सेंटर संचालकों के खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है ।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक पलवल लोकेंद्र सिंह,आईपीएस ने कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा है कि इस कानूनी एवं सामाजिक बुराई को फलने फूलने नहीं दिया जाएगा। इस प्रकार की छापामारी आगे भी भविष्य में जारी रहेगी।
Thanks You for visit www.hodalnews.com