गांव औरंगाबाद में हुए राजेंद्र हत्याकांड में शामिल एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
आरोपी को पेश अदालत कर लिया 3 दिन के पुलिस रिमांड पर
एसपी पलवल के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ के लिए सीआईए एवं थाना स्तर पर तीन स्पेशल टीम है गठित
पलवल,31-मई
कमल कांत शर्मा होडल न्यूज़
पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकेंद्र सिंह आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक पलवल द्वारा जिला पुलिस को अपराधिक मामलों में फरार आरोपियों की धरपकड़ के बारे में निर्देश जारी किए हुए हैं इसी कड़ी में कार्य करते हुए मुंडकटी थाना पुलिस ने हत्या मामले में फरार चल रहे आरोपी पर शिकंजा कसने में कामयाबी हासिल की है।
मामले के विषय में जानकारी देते हुए मुंडकटी थाना प्रभारी उप निरीक्षक सचिन कुमार ने बताया कि गांव औरंगाबाद निवासी जवाहर ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह खेती बाड़ी का कार्य करता है। 26 मई की रात करीब सवा 9 बजे उसका चाचा राजेंद्र गांव की मार्केट में पूर्व सरपंच गिरिराज की बैठक के पास खड़ा था। उसी समय उसके चचेरे भाई पुष्पेंद्र व रोहताश चाचा राजेंद्र के पास आकर खड़े हो गए। पुष्पेंद्र ने अपने हाथ में लिए अवैध हथियार से राजेंद्र के पेट में गोली मार दी। शिकायत में कहा गया कि पुष्पेंद्र व रोहताश दोनों भाई अपराधी प्रवृत्ति के हैं। चाचा राजेंद्र उन्हें बदमाशी करने से रोकता था, जिसकी वे दोनों रंजिश रखते थे। घायलावस्था में राजेंद्र को फरीदाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुंडकटी थाना पुलिस ने मृतक के भतीजे की शिकायत पर आरोपी दोनों भाइयों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया।
आगे प्रभारी थाना ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी लोकेंद्र सिंह आईपीएस के कुशल निर्देशन में आरोपियों की धरपकड़ के लिए तीन स्पेशल टीमें सीआईए एवं थाना स्तर पर गठित की गई एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही थी कि इसी दौरान उप निरीक्षक हरी ओम सिंह के नेतृत्व में गठित जांच इकाई ने गत दिनांक 30 मई 2023 को वारदात में शामिल आरोपी रोहतास पुत्र उधम सिंह को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अपने भाई पुष्पेंद्र के साथ मिलकर जमीनी विवाद को लेकर इस हत्याकांड को अंजाम देना बताया है। गहन पूछताछ एवं फरार आरोपी पुष्पेंद्र की पता जोही हेतु आरोपी को पेश अदालत कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी से गहनता से पूछताछ जारी है। जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Thanks You for visit www.hodalnews.com