नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में मनाया जाएगा नौवें अंतरराष्ट्रीय जिला स्तरीय योग दिवस : सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार
जिला में खंड स्तर पर भी आयोजित होगं योग कार्यक्रम
पलवल, 25 मई।
कमल कान्त शर्मा
उपायुक्त नेहा सिंह के कुशल मार्गदर्शन में नौंवें अंतरराष्टï्रीय योग दिवस को सफलतापूर्वक मनाने के उद्देश्य से गुरूवार को जिला सचिवालय में प्रथम तल पर स्थित जिला परिषद सीईओ जितेंद्र कुमार ने अपने कार्यालय में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार ने कहा कि जिला स्तर पर नौंवा अंतरराष्टï्रीय योग दिवस नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में आगामी 21 जून को प्रात: 6 बजे से 8 बजे तक मनाया जाएगा। जिला में खंड स्तर पर भी योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसके नोडल अधिकारी संबंधित बीडीपीओ होंगे।
सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार ने कहा कि अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित तैयारियों के संदर्भ में किए जाने वाले कार्य जैसे-टैंटेज, साउंड सिस्टम, पेयजल, टॉयलेट, बिजली आपूर्ति, साफ-सफाई आदि का समय रहते कर लिया जाए। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिला आयुष अधिकारी डा. अजीत यादव ने कहा कि जिला के सरकारी व निजी स्कूलों के पीटीआई, डीपीई का प्रशिक्षण कार्यक्रम आगामी 29, 30 व 31 मई को नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में होगा। उन्होंने बताया कि इसके पश्चात 5 जून से 7 जून तक जिले के सभी स्कूलों में योग सहायक, पीटीआई, डीपीई के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा और 9 जून से 11 जून तक जिला व खंड स्तर के प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, सरपंच, पंच, अन्य निर्वाचित सदस्यों, आमजन को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा 14 जून से 16 जून तक विधायक व सभी विभागों के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा और 19 जून को पायलट रिहर्सल, योगा मैराथन आयोजित की जाएगी तथा 21 जून को मुख्य कार्यक्रम जिला एवं खंड स्तर पर मनाया जाएगा।
बैठक में डीएसपी शाकिर हुसैन, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, बीडीपीओ होडल नरेश शर्मा, बीडीपीओ प्रवीण कुमार, खेल विभाग से वॉलीबाल कोच भूषण, इरफान, जसवीर तेवतिया, ए.एम.ओ. डा. एस.के. तोमर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Thanks You for visit www.hodalnews.com