नॉर्थ इंडियाज गोट टैलेंट का ग्रैंड सेमी फिनाले का आयोजन
रोहतक, 25 मई।
रोहतक, 25 मई।
कमल कान्त शर्मा
दीप प्रोडक्शन द्वारा नॉर्थ इंडियाज गोट टैलेंट का ग्रैंड सेमी फिनाले का आयोजन जेपी इंटरनेशनल स्कूल रोहतक में किया गया। जिसमें मुख्य रूप से बॉलीवुड की फेमस डांसर एवं सेलिब्रिटि वर्तिका झा जज के रूप में उपस्थित रही साथ ही बॉलीवुड कोरियोग्राफर्स समीप ढाकने भी इस इवेंट में जज के तौर पर मौजूद रहे। इस आयोजन में पूरे उत्तर भारत के लगभग 100 कलाकारों ने भाग लिया और उन्होंने अपने अपने हुनर की आजमाइश की। उनके इस हुनर ने मुख्य जज वर्तिका झा व उपस्थित सभी जनों का दिल जीत लिया और सभी दर्शकगण अपने आप को तालियां बजाने से ना रोक सके ।
इस अवसर पर दीप प्रोडक्शन के डारेक्टर दीप चौधरी ने बताया कि आने वाले समय में हरियाणा में पहली बार इतने बड़े लेवल का शो होने जा रहा है ,जिसमें मशहूर कोरियोग्राफर एवं डायरेक्टर रेमो डिसूजा इस शो के ग्रैंड फिनाले को जज करने के लिए आएंगे
और साथ में बॉलीवुड की कई नामी-ग्रामी हस्ती और हरियाणा की कई बड़ी-बड़ी शख्सियत इसमें शामिल होगी। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही हरियाणावासियों को नार्थ इंडियाज गॉट टैलेंट का ग्रैंड फिनाले देखने को मिलेगा।
Thanks You for visit www.hodalnews.com