Type Here to Get Search Results !

हरियाणा

छोटूराम पॉलिटेक्निल में वार्षिक दिवस एवं पारितोषिक वितरण समारोह रेनोबो का आयोजन

   
छोटूराम पॉलिटेक्निल में वार्षिक दिवस एवं पारितोषिक वितरण समारोह रेनोबो का आयोजन 
              रोहतक, 31 मई।
       कमल कांत शर्मा होडल न्यूज़
 आज छोटूराम पॉलिटेक्निल में वार्षिक दिवस एवं पारितोषिक वितरण समारोह रेनोबो का आयोजन प्रात: 9 बजे कॉलेज प्रांगण में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गावर कंस्ट्रक्शन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जयसिंह पवार और विशिष्ट अतिथि के रूप में रिटायर्ड एसडीओ रोहतास सांगवान ने शिरकत की। कॉलेज प्रांगण में मुख्य अतिथि जय सिंह पवार का स्वागत प्राचार्य डॉ. सुभाष दहिया, कार्यक्रम संचालिका नीलम मलिक और अन्य कर्मचारियों द्वारा फूल मालाएं पहनाकर एवं बुकें देकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गावर कंस्ट्रश्न के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जयसिंह पवार की तरफ से 20 होनहार विद्यार्थियों को पांच-पांच हजार रूपये की सालाना स्कॉलरशिप दी गई और भविष्य में भी इसे जारी रखनें का आश्वासन दिया गया। उन्होंने छोटूराम पॉलिटेक्निल के प्रांगण में जितनी भी टूटी हुई सडक़ें है उन सभी की मरम्मत करवाने का आश्वासन दिया जिसकी कुल मरम्मत लागत 12 लाख रूपये है तथा उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने कॉलेज व प्रदेश का नाम रोशन करें। शिक्षा व खेलों में उच्च स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. सुभाष दहिया ने बताया कि विद्यार्थी जीवन मनुष्य के जीवन का सर्वोत्तम समय होता है और इस समय का विद्यार्थी ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाकर अपने लक्ष्यों को निधारित करके ,अपने जीवन में एक सुनहरा मुकाम पा सकते है। उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग लेने के लिए प्रेरित किया। 
इस अवसर पर संस्थान के पी.आर.ओ. डॉ. सतेंद्र  ने बताया कि कोरोना वायरस तथा अन्य कारणों की वजह से यह समारोह पिछले कई वर्षो से स्थगित किया जा रहा था। जोकि अब जाकर सम्पन्न हुआ है। इस आयोजन में
 विद्यार्थियों  ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लिया और विद्यार्थियों ने इतनी सुंदर प्रस्तुति की जिसे देखकर अतिथि व उपस्थित गण तालियाँ बजाये बैगर ना रह सके।
 
इस अवसर पर किरण चावला, राजीव शर्मा, डॉक्टर नीलम, प्रवीण दहिया, दिनेश चंद्र, प्रियंका शर्मा, रविंद्र राठी, दलबीर, हरवीर सिंह अहलावत, कर्ण सिंह अहलावत, मीनषा, अजेता, विजेता, आशिमा, रवि, सोनू नांदल, विकास नरवाल, जगबीर बूरा, सुरेश लाठर, विजयपाल तथा अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Bottom Post Ad

Hollywood Movies