नूंह 24 मई :
कमल कान्त शर्मा
जिला रैड क्रॉस सोसाइटी नूंह के अध्यक्ष एवं जिला उपायुक्त प्रशांत पंवार के कुशल मार्गदर्शन तथा सचिव वाजिद अली की देखरेख में रैड क्रॉस भवन में स्वेच्छिक़ रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. सरबजीत सिंह ने रिबन काटते हुए किया। मुख्य अतिथि ने सभी रक्तदाताओं को रक्तदाता बैज तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही और एक रक्तदाता 04 जरूरतमंदों की जिंदगी बचा सकता है। शिविर के सफल में रैड क्रॉस सोसाइटी की आजीवन सदस्य एवं समाज सेविका मीना ठाकुर का अहम योगदान रहा। उन्होंने बताया कि रक्तदान हर स्वस्थ्य व्यक्ति जिसकी आयु 18-60 वर्ष, वजन 48 किलो से अधिक तथा 12.05 ग्राम हुमोग्लोबिन हो वह एक वर्ष में 4 बार रक्तदान करते हुए किसी भी अनजान की जिंदगी बचा सकता।
इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक ने बताया कि हम सभी को अपने जन्मदिन, बुजुर्गों की पुण्यतिथि, महापुरुषों की जयंती एवं शहीदी दिवस पर स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहिए। शिविर में 02 महिला रक्तदाताओं ने भी रक्तदान किया। शिविर के सफल आयोजन में सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा के रक्तकोष की टीम ने 27 रक्तदाताओं का रक्त एकत्रित किया। शिविर के सफल आयोजन में डॉ. विकास कुमार, आजीवन सदस्य दिनेश नागपाल, सहायक राजेश शर्मा, रैड क्रॉस टी.आई. प्रोजेक्ट मैनेजर सोनिया शर्मा, परामर्शदाता आरिफ, रौनक, दर्शन, वसीम का अहम योगदान रहा।
फोटो कैप्शन : 2-3 रक्तदाताओं को बैज तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए सिविल सर्जन डा. सर्वजीत सिंह।
Thanks You for visit www.hodalnews.com