खादर के गांव सुल्तानपुर में अवैध माइनिंग पर लगाई जाए पूर्णतया रोक : डीसी नेहा सिंह
नाके लगाकर की जाए पुलिस तैनात, अवैध खनन करने वालों पर की जाए कड़ी कार्यवाई
डीसी नेहा सिंह ने जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक लेकर अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
पलवल, 30 मई।
कमल कांत शर्मा होडल न्यूज़
डीसी नेहा सिंह ने कहा कि जिला में अवैध खनन का कार्य किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध खनन करने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर और वाहनों को सीज करने की दिशा में अधिकारी कार्यवाही करें। डीसी नेहा सिंह मंगलवार को जिला सचिवालय के सभागार में खनन की जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए खनन विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दे रहीं थी।
इस मौके पर डीसी नेहा सिंह ने मई माह के दौरान अवैध खनन की घटनाएं पर कार्यवाही करने, अवैध खनन की जांच के लिए निगरानी दल के आपसी समन्वय तथा अवैध खनन से संबंधित संवेदनशील गांवों के संबंध में प्राथमिकी की कार्यवाही पर चर्चा और वन विभाग की ओर से अवैध खनन के पीएलपीए रिपोर्ट पर की गई कार्यवाई की समीक्षा की। उन्होंने जिला खनन अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि वे पुलिस और आरटीए के अधिकारियों के साथ टीम बनाकर खादर के गांव सुल्तानपुर में आज ही विजिट करें और वहां नाके लगाकर पुलिस तैनात कर अवैध खनन को रोकने की दिशा में एक्शन लें।
उपायुक्त ने कहा कि यह टीम अवैध खनन को रोकने की दिशा में किए गए कार्यों की फोटो, वीडियो, संपूर्ण रिकॉर्ड सहित प्रस्तुत करें। प्रत्येक माह खनन से संबंधित टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की जाए।
उन्होंने खनन अधिकारी को अवैध खनन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ की गई एफआईआर का ब्यौरा भी प्रस्तुत करने के कड़े निर्देश दिए। इसके अलावा आरटीए विभाग द्वारा अवैध खनन करने वाले वाहनों के लाइसेंस रद्द करने के उपरांत उसका डाटा भी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उपायुक्त नेहा सिंह ने दो माह में नियमित तौर पर कार्यवाही न करने पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि खनन विभाग के अधिकारी पुलिस के साथ सुल्तानपुर गांव में जाकर अवैध खनन के खिलाफ आज ही एक्शन लें।
जिला खनन अधिकारी कमलेश ने डीसी नेहा सिंह को अवगत करवाया कि जिला के प्रोन एरिया में खनन विभाग ने गत दो माह के दौरान अवैध खनन करने वाले 9 वाहनों को सीज किया गया है।
इस मौके पर जिला उपवन संरक्षक दीपक प्रभाकर पाटिल, डीएसपी शाकिर हुसैन, जिला खनन अधिकारी कमलेश, आरटीए विभाग से मिथलेश सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Thanks You for visit www.hodalnews.com