दुर्गादास राठौर की 385वीं जयंती कार्यक्रम में जितेंद्र राठौर बोले कि वह पराक्रमी योद्धा थे
अगस्त 14, 2023
0
दुर्गादास राठौर की 385वीं जयंती कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र राठौर बोले कि वह पराक्रमी योद्धा थे पलवल.13 अगस्त। हरियाणा जिला पलवल के गांव खिरबी में स्थित डीजे राठौर कार्यालय पर रविवार 13 अगस्त को राठौर क्षत्रिय समाज द्वारा वीर शिरोमणि श्री दुर्गादास राठौर की 385 वी जयंती मनाई। राठौर समाज द्वारा दुर्गादास राठौड़ के चित्र पर फूल माला अर्पित कर प्रसाद वितरण किया। बड़ी संख्या में समाज के लोग एकत्रित हुए। राठौर समाज की और से बनाए हुए सभापति खेम सिंह राठौर ने बताया दुर्गादास राठौर सहनशील पराक्रमी योद्धा थे आज मारवाड़ जोधपुर की जो स्थिति है दुर्गादास राठौर नहीं होते तो शायद यह स्थिति नहीं होती। देश व धर्म के लिए सर्वस्व बलिदान करने वालों को ही समाज मान सम्मान देते हुए श्रद्धा से याद करता है। ऐसे ही वीर राठौड़ दुर्गादास हुए हैं। जिन्होंने मारवाड़ राज्य की रक्षा के लिए संपूर्ण जीवन लगा दिया उनके इसी त्याग व समर्पण के लिए उन्हें संपूर्ण भारत में राष्ट्र वीर के रूप में याद किया जाता है। यह बात सकल पंच राठौड़ समाज ने राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की 385 वी जयंती पर कही समाज के लोगों ने बताया कि वीर दुर्गादास का जन्म 13 अगस्त 1638 में मारवाड़ राज्य के सलवा नामक स्थान पर हुआ था। माता नेतकुंवर पिता आसकरण की ही तरह उनमें भी बाल्यकाल से ही वीरता व अदम्य साहस भरा था। जीवन के अंतिम समय उज्जैन महाकाल नगरी में बिताएl हरियाणा युवा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र राठौर ने बताया कि आज 13 अगस्त को वीर दुर्गादास राठौर की जयंती हरियाणा में धूमधाम से मनाई गई। हरियाणा युवा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र राठौर सहित खेमचंद राठौर, नेमचंद राठौर, खेम सिंह राठौर, तोताराम राठौर, गोले राठौर, देवेंद्र राठौर, भवर सिंह राठौर, राधेश्याम राठौर, सुमेर सिंह राठौर, सुभाष राठौर, दीपक राठौर, अमित राठौर, भोलू राठौर, लखन लाल राठौर, किशन सिंह राठौर, नीरज राठौर, नवीन राठौर, जगमोहन राठौर, वीरेंद्र राठौर, सुनील राठौर, विकास राठौर, दिनेश राठौर, जितेंद्र राठौर, नरेश राठौर व समस्त जन ने अपने अपने विचार विमर्श किए और समस्त समाजजनों की उपस्थिति में माल्यार्पण कर पूजा अर्चना कर वीर दुर्गादास जयंती मनाई गई l #subscribe #memes #abstractart #arttutorial #bestyoutubers #hnnews #beautyface #cook #beautyyoutubers #hodalnews
Thanks You for visit www.hodalnews.com