Type Here to Get Search Results !

हरियाणा

हरियाणा की 450 अनाधिकृत कॉलोनियों को सरकार ने किया अधिकृत, रास्तों की चौड़ाई में भी सरकार ने छूट दी


चंडीगढ़ः हरियाणा सरकार की तरफ़ से 450 अनिधकृत कॉलोनियों को नियमित करने का आज फ़ैसला लिया गया है। इन अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के बाद इनमें मूलभूत सुविधाओं को भी मुहैया करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस वार्ता उन्होंने शहरों में अनधिकृत कॉलोनियों को छूट देने की घोषणा की, जिसके तहत कुल 450 नई कॉलोनियों को अप्रूव किया गया है। कॉलोनियों को अधिकृत करने संबंधित औपचारिक कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों को आदेश दे दिए गए हैं।

वहीं सीएम ने बताया कि कुल हमारे कार्यकाल में 1135 अनधिकृत कॉलोनियों को अप्रूव किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया आज भी 1856 कॉलोनिया हैं जिन्हें अप्रूव किया जा सकता है। वहीं कुछ ऐसी भी कॉलोनियां हैं, जिन्हें अप्रूव नहीं किया जा सकता है। इस दौरान खट्टर ने बताया कि नियमों में मुख्य रूप से मार्गों को लेकर छूट दी गई है। कॉलोनी में एंट्री का मार्ग तीन मीटर से छोटा नहीं होनी चाहिए। जिससे तीन मीटर चौड़ाई वाले मार्गों पर आकास्मिक सेवाएं कॉलोनियों तक असानी से पहुंच सके। 

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने हरियाणा की प्रूव्ड व अप्रूव्ड कॉलोनियों का आंकड़ा प्रस्तुत करते हुए बताया कि टोटल ऐसी 23 कॉलोनियां है। वहीं प्रदेश के बड़े जिलों आंकड़ा प्रस्तुत करते हुए उन्होंने बताया कि फरीदाबाद में 188, हिसार में 181, कुरुक्षेत्र में 169, पलवल में 201, सोनीपत में 162, यमुनानगर में 195 हैं, इसके अलावा बाकि जिलों में 150 से नीचे की संख्या में कॉलोनियां हैं।

सीएम ने बताया कि अवैध कॉलोनियों को नियमित करने के बाद इनमें मूलभूत सुविधाओं को भी मुहैया कराया जाएगा। पंचकूला से महेंद्रगढ़ तक और यमुनानगर से सिरसा तक अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने का फ़ैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा 2017 से 2019 तक 685 अनाधिकृत कालोनियों और को नियमित किया गया है। सीएम ने कहा अनाधिकृत कालोनियों में मकान ख़रीदने पर दिक्क्ते आती है, इसलिए सरकार द्वारा इस कदम को उठाया गया है।

 CM ने बताया कि इन अवैध कॉलोनियों में विकास कार्य के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रावधान हमने अपने बजट में हमने किया था। यदि और भी बजट की जरूरत पड़ी तो सरकार उसे पूरा करेगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि 1 जुलाई 2022 तक कई लोगों ने सेल एग्रीमेंट करवाया था इस दौरान हमने आगे के लिए इस प्रकिया को बंद कर दिया था, लेकिन अब ऐसे लोगों की रजिस्ट्रियां हो सकेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Bottom Post Ad

Hollywood Movies