15 अगस्त की शाम की है घटना
मुंडकटी थाना प्रभारी सचिन कुमार के अनुसार मामले में मुंडकटी थाना अंतर्गत गांव सराय के रहने वाले दीपक ने शिकायत दर्ज करवाई है कि बीती 15 अगस्त को की शाम को करीब साढ़े चार बजे लाठी-डंडों, फरसा और देशी कट्टा से लैस होकर गांव के ही रहने वाले जहीर, दिलशाद, इरशाद व उनके स्वजन उसके घर में घुस आए।
आरोपितों ने घर में घुसते ही शुरू की मारपीट
आरोपितों ने आते ही उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपितों ने उसके और परिवार के सदस्यों के साथ निर्दयता से मारपीट की। आरोपितों ने उन्हें गांव छोड़ने और जान से मारने की धमकी दी।
शिकायतकर्ता के अनुसार गांव में उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने और हिंदू परिवारों की संख्या कम होने की वजह से आरोपित उन पर बार-बार हमले करते हैं। उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है। उनके परिवार के ऊपर पहले भी हमला हो चुका है। आपसी दबाव के कारण प्रताड़ित होने के बाद भी वह समझौता कर चुके हैं, मगर उक्त आरोपियों ने उनके साथ फिर मारपीट की है।
आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही पुलिस
मुंडकटी थाना प्रभारी सचिन कुमार के अनुसार मामले में जहीर, दिलशाद, इरशाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही हैं। जल्द ही आरोपित गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
Thanks You for visit www.hodalnews.com