बिना लोहा, बिना सीमेंट बन रहा राम मंदिर, 1000 साल रहेगा मजबूत; विज्ञान ने किया कमाल
दिसंबर 16, 2023
0
बिना लोहा, बिना सीमेंट बन रहा राम मंदिर, एक हजार साल रहेगा मजबूत। विज्ञान ने किया कमाल। अयोध्या में बन रहे प्रभु श्रीराम के मंदिर उद्घाटन की घड़ी नजदीक गई है. इस बीच, ये भी समझ लीजिए राम मंदिर निर्माण में विज्ञान की क्या भूमिका है. हमारी ये खबर सिर्फ रामभक्तों को ही नहीं बल्कि विज्ञान में रुचि रखने वाले छात्रों को भी जरूर पढ़नी चाहिए. अयोध्या में श्रीराम मंदिर के लिए देश ने पांच सदियों तक प्रतीक्षा की है. करीब पान सो साल तक अयोध्या और सनातन धर्म के मानने वालों को भव्य मंदिर में रामलला के दर्शन से दूर रखा गया. अब श्रीराम मंदिर का निर्माण अपनी पूरी रफ्तार से हो रहा है. इस मंदिर को बनाने में परंपरागत प्राचीन शैली और संस्कृति का समावेश तो है ही, साथ ही नई तकनीक का भी इस्तेमाल हो रहा है. हर साल रामनवमी में श्रीराम की मूर्ति पर सूर्य की किरणों को पहुंचाने का जतन हो, मंदिर में लगे पत्थरों को जोड़ने की पद्धति हो या फिर भूकंप में भी अटल रहने वाली नींव हो, मंदिर के रास्ते में आ रही सभी बाधाओं को विज्ञान की मदद से दूर किया गया है. वैज्ञानिकों, विशेषज्ञों और कई एजेंसियों की टीम मिलकर ये तय कर रही है कि श्रीराम मंदिर दीर्घायु हो. हजारों साल तक कैसे अटल और सुरक्षित रहेगा मंदिर? बता दें कि मंदिर का पूरा परिसर इकहत्तर एकड़ का है. जबकि रामलला का मंदिर आठ एकड में बन रहा है. मंदिर को इस तरीके से बनाया जा रहा है कि वो कम से कम एक हजार साल तक खड़ा रहे. श्रीराम मंदिर की बुनियाद को सॉलिड बनाने के लिए देश में पहली बार एक असंभव दिखने वाले काम को अंजाम दिया गया. मंदिर के लिए चार सो फुट लंबी, तीन सो फुट चौड़ी नींव बनाई गई. जमीन में चौदह मीटर की गहराई में चट्टान ढाली गई और यही चट्टान मंदिर की बुनियाद बन गई है. यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसपर बना मंदिर हजारों साल तक अटल और सुरक्षित रहेगा. दावा है कि अगले एक हजार साल से ज्यादा वक्त तक श्रीराम मंदिर ऐसी ही भव्यता के साथ अपनी आभा बिखेरता रहेगा. how be building ram mandir without cement,ram mandir kaise ban raha hai,ram mandir and babri masjid vlog,ram mandir kab se banega,ayodhya ram mandir video blog,kaise banega ram mandir ayodhya,ram mandir ke facts #antriksh #space #universe
Thanks You for visit www.hodalnews.com