वल्र्ड पैरा यूरोपियन चैंपियनशिप तीरंदाजी के लिए नवीन दलाल का चयन
रोहतक, 25 मई।
समीर भारद्वाज(होडल न्यूज़)
सैनिक स्कूल सिंघपुरा रोहतक की आर्चरी अकादमी के नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट नवीन दलाल का चयन पैरा आर्चरी वल्र्ड चैंपियनशिप में हुआ। ये गेम यूरोप के चेक रिपब्लिक देश में 14 मई से 22 मई तक सम्पन्न हुए , चेक रिपब्लिक देश में हुई इस प्रतियोगिता में भारत की तरफ से अपनी कैटेगरी में नवीन दलाल जो हरियाणा के रोहतक जिले में तहसील में पटवारी पद पर नियुक्त है उन्होनें प्रतिनिधत्व किया।
इस प्रतियोगिता में कई मुकाबलों का दौरा चला जिसमें हर मुकाबले में नवीन दलाल ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और कड़ी स्पर्धा का सामना करते हुए कास्य पदक प्रतियोगिता में जगह बनाई। चेक रिपब्लिक में नवीन दलाल का बहुत ही अच्छा प्रदर्शन रहा इस मुकाबले में नवीन दलाल ने बहुत सारे देशों के प्रतिनिधियों को पीछे छोड़ते हुए चौथे स्थान पर रहे। जुलाई माह में वल्र्ड चैंपियनशिप होनी है जिसमें नवीन दलाल के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें भारत की तरफ से इस प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है। उनकी इस उपलब्धि पर केंद्रीय मंत्री व आर्चरी फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्जुन मुंडा ने भी नीवन दलाल को उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर सैनिक स्कूल डायरेक्टर अशोक दलाल, रेखा दलाल व आर्चरी कोच संजय सुहाग (ओलंपिक कोच) व सुनील कोच ने उनका सैनिक स्कूल आर्चरी अकादमी में पहुंचने पर स्वागत किया। सैनिक स्कूल के डायरेक्टर अशोक दलाल ने उन्हें आगे होने वाली प्रतियोगिताओं में जीत के लिए शुभकामनाएं दी और उनका हौसला बढ़ाया ताकि वे देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। नवीन दलाल के पटवारी व कानूनगो एसोसिएशन ने भी उनकी जीत पर खुशी मनाई और आगे होने प्रतियोगिता के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी ताकि वे भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करे और अपने देश के लिए मैडल जीत कर लायें। इसके लिए नवीन दलाल ने सभी का धन्यवाद किया और एसोसिएशन को भरोसा दिलाया कि आने वाली प्रतियोगिताओं में वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे और भारत के लिए ओलंपिक में स्थान बनायेगें।
Thanks You for visit www.hodalnews.com