पुलिस कप्तान लोकेंद्र सिंह के निर्देशन में गलत लाइन तथा ओवर स्पीड में वाहन चालकों के विरुद्ध यातायात पुलिस ने चलाया विशेष अभियान
सावधानी हटी दुर्घटना घटी आपकी थोड़ी सी सावधानी बड़ी दुर्घटना को होने से बचा सकती है- लोकेंद्र सिंह, एसपी
पलवल.26 मई।
कमल कांत शर्मा
पुलिस प्रवक्ता संजय कादियान द्वारा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 25 मई 2023 को समय सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक पुलिस महानिरीक्षक,यातायात व राजमार्ग हरियाणा करनाल द्वारा समस्त हरियाणा में रोड दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से गलत लेन व गलत दिशा तथा निर्धारित गति से तेज गति( ओवर स्पीड ) में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया | जिसके तहत जिला पलवल पुलिस ने लोकेंद्र सिंह आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में गलत लेन तथा ओवरस्पीड में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कुल 110 वाहन चालकों के चालान किए। जिसमें गलत लेन में वाहन चलाने के 60 व ओवरस्पीड में वाहन चलाने के 50 चालान किए गए|
अभियान के संबंध में जिला पुलिस कप्तान लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने आमजन से अपील की है कि वह अपने वाहन सही दिशा व सही लेन तथा निर्धारित गति सीमा में ही चलाये। आपकी थोड़ी सी सावधानी से बड़ी दुर्घटनाएं टल सकती हैं।
Thanks You for visit www.hodalnews.com